खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

छत्तीसगढ़ संवाददाता
खैरागढ़, 9 जुलाई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में शोध करने हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा सोमवार 7 जुलाई को कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा के संरक्षण में आयोजित की गई और उसी दिन परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दी गई।
नवाचार के तहत शिक्षण व्यवस्था में बदलाव लाते हुये कुलपति के निर्देशन में पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का रिकार्ड तोड़ते हुये इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के दिन ही परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई, जिससे अभ्यर्थियों में भी खुशी व्याप्त है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीएच.डी. करने हेतु 76 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनकी प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को दो पलियों में आयोजित की गई। प्रथम प्रशन पत्र ,11 से 1 बजे तक तथा द्वितीय प्रशन पत्र 2 से 4 बजे तक आयोजित की गई। पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने कुलप ने स्वयं परीक्षा केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों की सुविधाओं की जानकारी ली।
परीक्षा संपन्न होने के कुछ घंटे बाद ही अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये लगभग 7 बजे तक परिणाम की घोषणा कर सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दे दी गई। पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा दिलाने दूर-दराज से अभ्यर्थीगण विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जिनके ठहरने की भी व्यवस्था कुलपति के द्वारा कराई गई थी।
इसके साथ ही उन्हें बार-बार आने-जाने में असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुये परीक्षा के दिन ही परिणाम की घोषणा की गई। परीक्षा परिणाम जारी होने के दूसरे दिन सामान्य साक्षात्कार भी किया गया।