खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 जुलाई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कार्यरत वित्त अधिकारी नरेंद्र गढ़े के पदोन्नति पश्चात स्थानांतरण व सहायक ग्रेड 3 बलराम दुबेले के सेवानिवृत्ति पर गैर शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई।
कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा व कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी के द्वारा स्थानांतरित अधिकारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी को शॉल व श्रीफल भेंट कर उपहार प्रदान किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि यहां से आप लोगों के जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है, आप अपने जीवन में स्वस्थ रहे एवं संतुष्ट रहे और नए लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। कुलपति सहित उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने स्थानांतरित व सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी के कार्यकाल की सराहना की।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रखर शरण सिंह ने बलराम दुबेले के कार्यकाल की प्रशंसा की और हमेशा सहयोग करने की बात कही। अंत में बलराम दुबेले ने अपने कार्यकाल का अनुभव साझा किया। बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।