खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 जुलाई। नवगठित जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गण्डई के नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत के सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से हुई। इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधियों के करकमलों से जिला पंचायत कार्यालय में तैयार सभा कक्ष मैकाल सदन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम, प्रशिक्षण में उपस्थित जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात् जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार के द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएँ दी और नए जिले के जरूरत के अनुरूप बेहतर कार्य करने हेतु सदस्यों से आग्रह किया । उन्होंने ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत सदस्यगण अपने क्षेत्र के विकास में बेहतर कार्य करेंगे एवं विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करने में अपना महती योगदान देंगे।
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में जिला पंचायत सीइओ के द्वारा सदस्यों को जिला के प्रशासनिक और भौगोलिक जानकारी से अवगत से कराते हुए जिला के विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात् पंचायत राज अधिनियम में उल्लेखित जिला पंचायत के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में उप संचालक पंचायत के द्वारा पंचायत राज अधिनियम के अध्याय एवं धाराओं के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गई। साथ ही जिला पंचायत सम्मेलन के प्रमुख प्रावधानों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया।
जिला पंचायत के सदस्यों के प्रशिक्षण को विभिन्न सत्रों में विभक्त कर तीन दिवसीय प्रशिक्षण को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक पहलू को जोड़ते हुए अधिक सार्थक बनाने के प्रयास किया गया है।