खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बसों का भौतिक सत्यापन व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण 13 को
10-Jun-2025 4:18 PM
बसों का भौतिक सत्यापन व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण 13 को

खैरागढ़, 10 जून। नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व जिले में पंजीकृत सभी स्कूल बसों का भौतिक सत्यापन एवं चालकों-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। यह कार्य जिला सडक़ सुरक्षा समिति के निर्देशन में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 16 बिंदुओं, साथ ही वीएलटीडी और पैनिक बटन की जांच के अनुसार संपन्न होगा। इस संबंध में राजनांदगाव के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षण दिनांक 13 जून शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से पुलिस रक्षित केंद्र, खैरागढ़ में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सभी पंजीकृत स्कूली वाहन चालक एवं परिचालकों को वर्दी सहित नियत स्थल पर उपस्थित होकर वाहन सहित परीक्षण में सम्मिलित होना अनिवार्य है। स्वास्थ्य परीक्षण में विशेष रूप से नेत्र जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि पर परीक्षण हेतु वाहन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित वाहन को अनफिट मानते हुए ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित स्कूल संस्था की होगी।


अन्य पोस्ट