खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जून। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलसचिव के पद पर डॉ. सौमित्र तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है।
डॉ. सौमित्र तिवारी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक, फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नॉलाजी, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के पद पर पदस्थ थे। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद डॉ. सौमित्र तिवारी ने सोमवार 9 जून को विश्वविद्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
डॉ. तिवारी ने कैमिकल इंजीनियरिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से पीएच.डी. (डॉक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें 13 साल प्राध्यापक का शैक्षणिक अनुभव रहा है साथ ही 8 वर्ष तक शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के संचालक रह चुके हैं। प्रशासनिक रूप से भंडार, वाहन आदि का प्रभार भी रहा है। आप योग साइंस के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपका वृहद अनुभव रहा है। शिक्षक संघ के संस्थापक के रूप में लंबे समय तक संघ का नेतृत्व भी किये हैं। कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर डॉ. सौमित्र तिवारी ने कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को कुलसचिव मिलने से विश्वविद्यालय की प्रगति और सर्वांगीण विकास में बेहतर योगदान मिलेगा। कुलसचिव ने कहा कि वे अपनी पूरी ततृपरता और लगन से अपने अनुभवों का उपयोग विश्वविद्यालय के विकास लिए करेंगे, साथ ही खैरागढ़ की जनता को साथ लेकर उन्नति की कोशिश करेंगे। मुझे गर्व है कि मैं गौरवशाली विश्वविद्यालय का कुलसचिव बना हूं। कुलसचिव का विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.डॉ. राजन यादव, डॉ. मंगलानंद झा सहायक प्राध्याप विजय कुमार सिंह सहायक कुलसचिव, डॉ. कौस्तुभ रंजन सहायक प्राध्यापक, प्रभारी कुलपति सचिव सी.पी. गायकवाड सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


