खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि खैरागढ़ और भातखंडे संस्कृति विवि लखनऊ के बीच एमओयू
29-May-2025 4:21 PM
संगीत विवि खैरागढ़ और भातखंडे संस्कृति विवि लखनऊ के बीच एमओयू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 29 मई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ एमओयू हुआ है। उक्त एम.ओ.यू. का लाभ दोनों ही विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को होगा।

 इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा व भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने समझौता ज्ञापन (एमओयू )में हस्ताक्षर कर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में बेहतर कदम बढ़ाया है। दोनों ही विश्वविद्यालय संगीत, नृत्य व ललित कला को समर्पित हैं, ऐसे में दोनों विश्वविद्यालय के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षर से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न कलाओं का आदान-प्रदान होगा इसके साथ ही शोधार्थियों को भी अपने शोधात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहयोग प्राप्त होगा।

 

यह एम.ओ.यू. भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा इसके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिसका लाभ विभिन्न कलाओं से जुडऩे वाले कलाप्रेमियों को भी मिलेगा। कुलपति.प्रो.डॉ.लवली शर्मा के द्वारा संगीत, नृत्य व ललित कलाओं के विस्तार को लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ एम.ओ.यू. समझौता ज्ञापन कर भारतीय संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं। कुलपति  के द्वारा लगभग डेढ़ माह में ही तीन संस्थाओं के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया है, जिससे निश्चित ही इन संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट