खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पीईटी - पीपीएचटी परीक्षा 8 को
07-May-2025 7:41 PM
पीईटी - पीपीएचटी परीक्षा 8 को

खैरागढ़, 7 मई। नव गठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 8 मई को छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. परीक्षा का आयोजन  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रथम पाली में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे प्री इंजिनियरिंग परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक प्री फॉर्मेसी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।  जिले के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुमन राज ने बताया की पी.ई. टी. परीक्षा में 181 विद्यार्थी एवं पी.पी.एच.टी. परीक्षा में 368 विद्यार्थी जिले से सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के आयोजन के लिए रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार साखरे ने बताया कि परीक्षा की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी अनिर्वाय रूप से मूल पहचान पत्र (वोटर आई.डी./ ड्रायविंग लाईसेंस/आधार कार्ड/पेन कार्ड/पासपोर्ट, महाविद्यालय के फोटोयुक्त परिचय पत्र) एवं व्यापमं द्वारा जारी प्रवेश नत्र एवं काला अथवा बाल पेन लेकर परीक्षा के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। प्रथम पाली में प्रात: 9 बजे के उपरांत एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे के उपरांत व्यापम के निर्देशानुसार किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अत: असुविधा से बचने के लिए समय का ध्यान रखें।


अन्य पोस्ट