खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण ने किया स्काउट गाइड के प्याऊ का उद्घाटन
10-Apr-2025 2:56 PM
सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण ने किया स्काउट गाइड के प्याऊ का उद्घाटन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ, 10 अप्रैल। भारत स्काउट गाइड की जिला इकाई के तत्वाधान में प्याउ घर के उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने किया।  प्याऊ घर खोले जाने पर शुभ कामनाएं देते हुए सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने कहा भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में भारत स्काउट गाइड के माध्यम से एक नेक व सार्थक पहल की गई है। जो सराहनीय है। पुराने बस के पास बड़ी संख्या में आम लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में इस स्थल पर प्याऊ घर खोला जाना श्रेय स्कर है।

 

पुराना बस स्टैंड में प्याऊ घर खुलने से बड़ी संख्या में लाँजी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। स्काउट गाइड इस प्याऊ घर में लगातार सेवा देंगें। सुनील कुमार गुनी ने बताया कि अलग - अलग स्काउट गाइड को इसके लिए कार्य बाँटा गया है।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त लालजी द्विवेदी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत,जिला सचिव के वर्मा,स्काउट गाइड के ब्लॉक सचिव सुनील कुमार गुनी, वरिष्ठ व्याख्याता कमलेश्वर सिंह, शिरीष पांडे,डाइट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुनील शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल,शिरीष पांडे,आत्मा राम साहू सहित स्काउट गाइड के कैडेट्स मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट