कवर्धा
सर्पदंश से बालक की मौत
28-Jul-2021 6:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बोड़ला, 28 जुलाई। विकासखंड के वनांचल की तरेगांव थाना क्षेत्र के गांव पंगरीपानी बदना में एक बालक की अज्ञात जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई। घटना के विषय में तरे गांव थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया की थाना क्षेत्र के गांव पगरीपानी में सवेरे 4 बजे सोए हुए बच्चे मुकेश बैगा पिता बुद्धू बैगा (12)को अज्ञात जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर जांच कार्यवाही करते हुए 10/ 2021 धारा 174 जाफा के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे