कवर्धा

युवती ने लगाई जंगल में फांसी
28-Jul-2021 6:16 PM
युवती ने लगाई जंगल में फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 जुलाई।
विकासखंड के ग्राम पंचायत बैजलपुर के आश्रित ग्राम बिगरहा में एक युवती द्वारा अज्ञात कारणों के चलते गांव के समीप के जंगल टेकरी में तेंदू के पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। 

घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एस आर सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर के बिगरहा पारा में परमात्मा यादव द्वारा 22 जुलाई बुधवार को अपनी बड़ी बेटी भारती यादव के गुम होने की रिपोर्ट थाने में की गई थी, जिस पर पुलिस और परिवार वालों के द्वारा लडक़ी की पतासाजी और खोजबीन जारी थी। वहीं पुलिस द्वारा भी उनके रिपोर्ट करने के बाद से भारती यादव की पतासाजी गांव व उसके संपर्क व परिवार वालों के बताए गए सभी ठिकानों पर तत्काल पतासाजी में लग गई थी। उसके बाद भी लडक़ी का कहीं पता नहीं चल रहा था। लगातार पुलिस और परिवार वालों द्वारा लडक़ी की खोजबीन जारी थी, इसी बीच सोमवार को दोपहर 11 बजे उसके चाचा के लडक़े विश्राम द्वारा भलचब्बा पहाड़ की ओर जाने पर उसने देखा कि तेन्दू के पेड़ में भारती अपने  सलवार के दुपट्टे से फांसी लटक  गई है। जिसकी सूचना उसने अपने परिवार वालों को दी फिर बाद धीरे-धीरे अन्य लोगों गांव परिवार वालों तक जानकारी पहुंची। 

इस प्रकार थाने मे 3 बजे के आसपास सूचना दी गई, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर जिसमें एएसआई नरेंद्र ठाकुर आरक्षक सुरेश धुर्वे वह चरण पटेल द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर ग्रामीण व परिवार वालों की मदद से पंचनामा हेतु बयान लिया गया। फिर ग्रामीण व परिजनों के साथ शव  को उतारने पहाड़ चढक़र घटना स्थल पर पहुंचा गया। शव को कड़ी के बाद उतारा जा सका। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी लाया गया । लेकिन शव के ज्यादा डिस्पोज हो जाने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा गया है। श्री सोनी ने बताया कि पुलिस द्वारा 24/ 21 के तहत धारा 174 के जा फो के अंतर्गत मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।

मुश्किल से उतारा गया शव को
ग्राम बिगरहा  के भलचब्बा पहाड़ के टेकरी में जंगलों में झुरमुटों के बीच  तेंदू पेड़ में लडक़ी द्वारा फांसी लगाया  गया था।लडक़ी  का शव बुरी तरह से सड़ गल  कर पेड़ में लटका हुआ था। अकसर गांव वाले द्वारा दूसरी ओर के पहाड़ी का उपयोग किया जाता है। इसी पहाड़ी के आखिरी छोर में  लडक़ी ने फांसी लगाई थी, जिसे ग्रामीणों और पुलिस वालों की मदद से बड़ी मुश्किल से उतारा गया। लडक़ी का शव पूरी तरह खराब हो चुका था। उससे बहुत बदबू आ रही पुलिस की टीम गांव वाले वह परिवार के लोगों द्वारा  रस्सी, खाट , लकड़ी गेंड़ा आदि के सहयोग से शव को बमुश्किल उतारा जा  सका।।
 


अन्य पोस्ट