कवर्धा

बाइक चोरी के फरार आरोपी गिरफ्तार
27-Jul-2021 9:50 PM
बाइक चोरी के फरार आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा, 27 जुलाई।  बाइक चोरी के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अनिल साहु कोसमंदा ने 27 मार्च को अपनी मोटर सायकल सीजी 04 के वी 3127 को रोड किनारे खडी कर अपने खेत मे काम कर रहा था।  कुछ समय बाद वापस आने पर मोटर सायकल खडी स्थान पर नही थी जिसे किसी अज्ञात चोर चोरी कर लिया था। थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक अनिल शर्मा के द्वारा थाना मे टीम गठित कर उक्त चोरी गए मोटरसाइकिल एवं चोरी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चोर का पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी सुरेन्द्र  एवं रूपचंद साहु दर्री दोनो मिलकर  चोरी कर चोरी किये मोटर सायकल को आरोपी पवन साहू के पास बेच दिया था। पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र साहु के मेमोरेण्डम पर आरोपी पवन साहू खरोरा रायपुर के पास मोटर सायकल को जब्त कर दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया था। 

प्रकरण का मुख्य आरोपी रूपचंद साहु मोटर सायकल चोरी कर फरार हो गया था,जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसे मुखबीर सुचना व लगातार प्रयास कर आरोपी रूपचंद साहु को गिरफ्तार किया गया एवम आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाय जाने पर आरोपी को विधिसंगत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । -
 


अन्य पोस्ट