कवर्धा

शादी का झांसा देकर रेप, बंदी
27-Jul-2021 9:28 PM
शादी का झांसा देकर रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 जुलाई।
  शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी एकलव्य ऊर्फ ठोनकू देवांगन साकिन दुर्जाबंदपारा पंडरिया के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीडि़ता के साथ लगातार एक वर्ष से शारीरिक संबंध बनाता रहा, जो पीडि़ता द्वारा शादी करने की बात कहने पर आरोपी द्वारा शादी से इंकार करने पर थाना पंडरिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में आरोपी का पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जो टीम के द्वारा आरोपी एकलव्य ऊर्फ ठोनकू देवांगन  उम्र 23 वर्ष साकिन दुर्जाबंदपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किए।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
 


अन्य पोस्ट