कवर्धा

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, गिरफ्तार
05-Jun-2021 7:35 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 जून।
नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर लखनऊ भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिगको परिजनों को सौंपा गया। 

पुलिस के अनुसार नाबालिग के परिजनों के द्वारा 1 जून को थाना पंडरिया उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि नाबालिग लडक़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है। थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक के.के. वासनिक के द्वारा थाना पंडरिया में टीम बनाकर उक्त नाबालिग बालिका तथा आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया गया, जिस पर लगातार पतासाजी के पश्चात पंडरिया पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी ओमप्रकाश (18)  किशुनगढ़ थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा घटना दिनांक को नाबालिग को भगा कर तत्काल लखनऊ उत्तर प्रदेश ले गया था।

आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके साथ जबरजस्ती आरोपी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगाकर उत्तर प्रदेश लखनऊ ले गया तथा जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में कई धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट