कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 2 मई। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के लब्दा में एक घर में आग लग गई। जिससे उनके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश मेरावी व सरपंच मदन सिंह द्वारापीडि़त परिवार को राशन व सब्जी के अलावा आर्थिक सहायता दी गई।
इस संबंध में क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश मरावी एवं सरपंच मदन सिंह धुर्वे ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ग्राम लब्दा के बीच बस्ती में स्थित धनसिंग बैगा पिता पंढरा उम्र 65 वर्ष के घर में आग लग गई, जिससे उनके घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।
ग्रामीण व पड़ोसी चंदन धुर्वे, लखन ध्रुवे, संजू टेकाम आदि ने बताया कि घर में धनसिंह व उनका 40 वर्षीय बेटा तीरथि रहता है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। धन सिंह ने बताया कि शाम को आग लगने के बारे में जानकारी बस्ती के लोगों ने दी। बस्ती के लोगों ने तुरंत पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास जारी कर दिया। उन्होंने घर में रखे बरतन बाल्टी आदि से पास में ही स्थित कुएं से पानी ला-लाकर घर में डाला, जिससे आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो पूरी बस्ती आग की चपेट में आ सकता था।
गौरतलब है कि होली के दूसरे दिन तरेगांव जंगल के लाल माटी में एक घर में आग लगी, जिसे बुझाने में पूरे लोग लग गये और देखते देखते 8 से 10 घर पूरी तरह से जल गये थे। वैसे ही यहां भी होने का खतरा था, लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
ग्राम लब्दा में आग लग जाने से सारा सामान, राशन, कपड़े जल जाने से पीडि़त परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या आ खड़ी हो गयी। इस कठिन समय में क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य राजेश मेरावी व सरपंच मदन सिंह द्वारा मदद की गयी। उनके द्वारा पीडि़त परिवार को राशन व सब्जी के अलावा आर्थिक सहायता प्रदान किया गया, जिससे कुछ दिन के लिये परिवार को राहत मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व युवाओं से विपदा की घड़ी में मदद करने की अपील की है।