कवर्धा
छत्तीसगढ़ बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात जवानों का उत्साहवर्धन करने थाना चिल्फी पहुंचे एसपी
29-Apr-2021 10:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 29 अप्रैल। कल कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा थाना चिल्फी पहुंचकर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर में तैनात थाना चिल्फी बेरीकेट में लगे अधिकारी जवानों का उत्साह वर्धन किया गया तथा कोविड-19 कोरोना महामारी के इस दौर में जवानों के कार्य को अत्यंत सराहनीय बताते हुए, कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। बाहर से आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर बात करें, एवं आवश्यक दस्तावेज चेक करने, वाहन चेक करने के दौरान हाथों में हैंड ग्लब्स का उपयोग करने तथा समय-समय पर हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने, मास्क व फेस शिल्ड चेहरे पर लगाने कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रमाकांत तिवारी एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे