कवर्धा

कोरोना नियंत्रण के लिए स्वयं अनुशासन के अपील का नहीं दिख रहा है असर
02-Apr-2021 4:52 PM
 कोरोना नियंत्रण के लिए स्वयं अनुशासन के अपील का नहीं दिख रहा है असर

फिर बढ़ा संक्रमण, नगर पंचायत बोड़ला में ही 12 मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 2 अप्रैल।
विकासखंड क्षेत्र में एवं नगर पंचायत में बढ़ते कोरोना के मामले से लोगों की चिंता बढ़ते जा रही है । रोजाना गुणात्मक रूप से बढ़ रहे संक्रमण से नगर सहित ब्लॉक के पंचायतों में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने वाले हैं। 
नगर के बुद्धिजीवियों के अनुसार इस मामले में अब तक प्रशासन द्वारा लोगों की समझदारी  व जागरूकता के ऊपर आश्रित रहकर काम किया जा रहा था ,लेकिन बढ़ते हुए आंकड़ों को देखकर लगता है कि अब समय आ गया है कि प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन  के पालन के लिए सख्ती बरतनी होगी। नहीं तो आने वाले समय में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।पहले ही जिले में कोविड सेंटरों में अव्यवस्था व मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। ऐसे में समय रहते जनता जनप्रतिनिधि व प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित कर कोरोना से निबटने के लिये कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता  है।

बोड़ला नगर पंचायत में कोरोना की दूसरी लहर में मामलों में प्रारंभिक आंकड़े से ही बढ़ते मामले चिंता जनक हैं।  23 मार्च से लेकर 31 मार्च के दौरान नगर में 12 मरीज पॉजिटिव पाए  जाने  के बाद भी लोगों में कोरोना के प्रति डर या जागरूकता दोनों का अभाव साफ दिखाई दे रहा है लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के आना-जाना कर रहे हैं दुकानों में और बाजारों में दुकानदार एवं खरीदार दोनों ही मास्क का प्रयोग नहीं के बराबर कर रहे हैं। ऐसे में सेकंड स्ट्रेन के कोरोना के खतरों से बेफिक्र लापरवाह लोग कोरोना को फैलाने में  मदद कर रहे हैं जिस पर समय रहते सख्ती की आवश्यक्ता है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले की तरह तहसील स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों व्यापारियों से बैठक किए जाने का समर्थन नगर के पत्रकारों ने किया है। नगर के पत्रकारों बुद्धिजीवियों ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए नगर के व्यापारी संघ के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर को रोना को नियंत्रित करने के लिए तय किए गए गाइडलाइनो का  सख्ती से पालन के लिए कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। इस विषय में नगर के वरिष्ठ पत्रकार मानिक दास मानिकपुरी मोहन कश्यप दीपक मागरे बसंत नामदेव  जीवन साहू, जीवन यदु आशु चंद्रवंशी, वेद साहू आदि  ने गाइडलाइन के  सख्ती  से पालन किये जाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी से मिल कर चर्चा किए जाने की बात कही । 

गौरतलब है कि बोड़ला नगर में  थाना के सामने नगर पंचायत व राजस्व की टीम  तहसीलदार द्वारा मास्क आदि  की चेकिंग की जाती  है  लेकिन बढ़ते संक्रमण के बीच ना काफी सिद्ध हो रहा  है।लोगों द्वारा  जुर्माना पटाने के बाद भी अभी भी बिना भय के   कोरोना के गाइड लाइनो की अवहेलना कर संक्रमण को निमंत्रण दिया जा रहा है ।एक तरफ पूरे ब्लॉक में 123ग्राम पंचायतों में 30 मार्च से 31 मार्च तक 48 पॉजिटिव केस बताए जा रहे हैं,जिनमें से 12 पॉजिटिव नगर में मिलने से दहशत का माहौल है। ब्लॉक मुख्यालय होने के चलते जनपद, बैंको ,व अन्य ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोग बेपरवाह होकर व्यवहार कर रहे हैं जिसका परिणाम 12 एक्टिव केस  नगर में मिले हैं। 
 


अन्य पोस्ट