कवर्धा

किसानों के खाते में चौथी किश्त, बैंकों में भीड़
23-Mar-2021 5:42 PM
किसानों के खाते में चौथी किश्त, बैंकों में भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पांडातराई,  23 मार्च।
राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को चौथी किस्त जारी कर दी गई है। पांडातराई जिला सहकारी बैंक अंतर्गत लगभग 2500 से अधिक किसानों के खातों में चौथी किस्त की राशि दो करोड़ पहुंच गई है। खाते में आई राशि के आहरण के लिए किसान बैंक पहुंच रहे हैं। जिससे बैंकों के बाहर किसानों की भीड़ दिखाई दे रही है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानो के लिए न्याय योजना वरदान से कम नहीं है बैंक खुलने के पहले ही सुबह 10बजे से ही किसानो की लम्बी लाइन लग रही है।

शासन के राशि किसानो के खाते मे डालने की जानकारी मिलते ही किसानो की भीड़ सहकारी सहकारी बैंक के सामने उमड़ रही है यहाँ किसानो की भीड़ रोकना व सामाजिक दूरी का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। 
 


अन्य पोस्ट