कवर्धा

बेकाबू ट्रक पलटा, चालक-परिचालक जख्मी ट्रक-कार भिड़ी, तीन घायल
23-Mar-2021 5:03 PM
बेकाबू ट्रक पलटा, चालक-परिचालक जख्मी ट्रक-कार भिड़ी, तीन घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 मार्च।
विकासखंड मुख्यालय से मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित एन एच में ग्राम पंचायत राजाढार  के पास मोड में ट्रक व कार में भिड़ंत हो गई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं  थे तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें डॉयल 112 की मदद से  चिल्पी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं एक अन्य घटना में ट्रक पलट गया जिसमें चालक व परिचालक को हल्की चोटें आई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम एक ट्रक विशाखापट्टनम से दिल्ली तेजाब भरकर जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से आ रही कार जो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर से खैरागढ़ जा रही थी इसी बीच राजाढार के पास दोनों में भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई घायलों में अमर सिंह ठाकुर व उनकी पत्नी तथा चालक मुकेश पटेल थे।

वहीं  बोड़ला से जबलपुर रोड की ओर एनएच में दतिलया मंदिर के पास  परचून   से लोड ट्रक  पलट गई ।नगर पंचायत  में थाना बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर रोड की ओर नगर से 3 किलोमीटर दूर द तिलहा मंदिर के पास  एक ट्रक के पलट  गया । हादसे में चालक व परिचालक दोनों को हलकी चोटे आई।  ट्रक के पलट जाने के  घटना के विषय में   डायल 112 के आरक्षक जावेद खान  से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक से दो  बजे के आसपास नगर में हल्की बारिश हो रही थी उसी दौरान आगरा उत्तर प्रदेश से रायपुर की ओर ट्रक  क्रमांकएमपी 06 एच सी 3367में परचून सामान लोड करके आ रहे वाहन का संतुलन दतिलया मंदिर के पास बिगड़ जाने से ट्रक पलट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन ट्रक का सामान सडक़ में बिखर गया हैऔर सडक़ में ट्रक का ऑइल गिर जाने से दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
 


अन्य पोस्ट