कवर्धा

खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधेड़ महिला की लाश
20-Mar-2021 4:40 PM
खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में  मिली अधेड़ महिला की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 मार्च।
कल विकासखंड मुख्यालय के सुदूर वनांचल में स्थित तरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमेरा सोनतरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत अमेरा  के आश्रित ग्राम सोनतरा निवासी 45 वर्षीय महिला घर में  खाना पकाने के बाद खेत में काम करने के लिए निकली थी। साथ में उसके बच्चे भी थे उसने बच्चों को वापस भेज दिया। लेकिन  शाम रात तक कि वह खेत से वापस नहीं आई इस पर उसके रिश्तेदार और बच्चों ने खोज खबर ली लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई।

शुक्रवार सुबह जानकारी मिली कि उस महिला का शव उसके खेत में पड़ा हुआ है जिस पर सरपंच और गांव के अन्य प्रभावी लोगों के माध्यम से  थाना में इसकी सूचना दी गई ।सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला रवाना कर दिया।  गांव के लोगों द्वारा बताया गया है कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है उसके 5 बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां और दो लडक़े हैं बड़ा लडक़ा कक्षा 9वी में पड़ता है वह कल खेत में काम करने का कहकर घर से निकली थी लेकिन उसके वापस नहीं आने पर परिवारजनों और रिश्तेदारों ने खोज खबर ली लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव खेत में पड़ा मिला । महिला के राहर खेत मे मिले शव में  चोट आदि के निशान दिख रहे थे। पोस्टमार्टम के उपरांत ही  खुलासा होगा कि उक्त महिला की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई  होगी।

पोस्टमार्टम के लिए रात भर भटके परिजन
महिला के मृत्यु के उपरांत पुलिस विभाग की कार्यवाही करते पंचनामा बनाते दोपहर 2 बज गया था लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कुछ परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के डॉक्टर से पोस्टमार्टम के लिए संपर्क किया । 
अमेरा के सरपंच आनंद  एवं  उनके रिश्तेदार गणेश मरकाम बड़े भाई,मौजी राम जेठ, फूलचंद मरकाम ,चतुर मेरावी,अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि वे महिला का शव लेकर शाम 4बजे के पहले पोस्टमार्टम हेतु मरचुरी पहुंच गए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते वनांचल से पहुंचे गरीब आदिवासी परिवार के महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। फल स्वरुप उसके परिजन रात भर मरचुरी के सामने भूखे प्यासे बैठ कर  लाश की रखवाली करते बैठे रहे।  शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ। 
 


अन्य पोस्ट