कवर्धा

कांग्रेसियों ने किया बोककरखार क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्याएं जानी
15-Mar-2021 4:42 PM
कांग्रेसियों ने किया बोककरखार क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्याएं जानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 मार्च।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेंगा  खार के नए अध्यक्ष सुमरन सिंह, बैगा विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष पूसू राम मरावी एवं क्षेत्र के प्रमुख सेक्टर प्रभारी हफीज खान (बड़े) ने शंभू पीपर ,बोककरखार का दौरा किया। क्षेत्र के आमा पानी माचा पानी बोक्करखार शंभू पीपर के लोगों ने क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। 

 ब्लॉक अध्यक्ष सुमरन सिंह, बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पूसू राम एवं हफीज खान (बड़े ) ने बताया क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व गांव में लोगों की मांग पर आज साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों से मुलाकात कर समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि मंत्री मोहम्मद अकबर क्षेत्र के 13 गांव की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है इसलिए उनके निर्देश पर उनकी टीम ने गांव का दौरा कर लोगों से चर्चा कर लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उसके निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर है इसको लेकर पीएचई विभाग को मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में बिगड़े हेंडपंप पर ,कम पाइप होने पर पाइप जोडऩे की जानकारी दी गई है।

ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बिजलीसमस्या  सामने आई व उसके समाधान के लिए बिजली विभाग के जेई से चर्चा कर  क्षेत्र की बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए कहा गया एवं ग्रामीणों द्वारा सडक़ की समस्या पर ध्यान दिलाया गया है उस पर संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठानेके लिए कहा गया है। उनके साथ दौरे में क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनमे प्रेम नायक, बजरूयादव, अशोक संतोष, पवन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
 


अन्य पोस्ट