कवर्धा

कोरोना जागरूता अभियान, लोगों को दी जा रही समझाइश
27-Feb-2021 4:52 PM
कोरोना जागरूता अभियान, लोगों को दी जा रही समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 फरवरी।
बढ़ते कोरोना मामले को लेकर नगर पंचायत एवं  बोड़ला पुलिस द्वारा एक बार फिर से  नगर में अभियान तेज कर दिया है । 
इस विषय में टी आई एस आर सोनी ने बताया कि गांव गांव में मास्क की अनिवार्यता को लेकर मुनादी कराई जा रही तो वही पुराना संक्रमण के रोकथाम के लिए बॉर्डर में भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है । 
नगर पंचायत क्षेत्र बोड़ला  में सोशल डिस्टेंस तथा मास्क   की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद नगर पंचायत व  पुलिस की संयुक्त टीम लोगों को गुलाल लगाकर  रचनात्मक पहल करते हुए मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टीम द्वारा पुलिस थाना के सामने मोटरसाइकिल में बिना  मास्क के चल रहे लोगों को प्रोत्साहित करते हुए मास्क लगाने के समझाइश दी जा रही है। 

नगर पंचायत एवं पुलिस की टीम मुस्तेदी के साथ लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है  उनकी  टीम ने 47 लोगों पर मास्क नहीं लगाकर गाड़ी चलाने के लिए त्वरित रूप से कार्यवाही किया है जिसके 4700 रुपये का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ है। पुलिस की टीम में  नरेंद्र सिंह  ए एस आई, आरक्षक चरण पटेल पुरुषोत्तम वर्मा ननकू मरावी के साथ नगर पंचायत की टीम में लालाराम यादव तुलाराम मंगेशकर लेखू पिंकू विश्वकर्मा गोविंद यादव भोलाराम दास मानिकपुरी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट