कवर्धा

नए साल जश्न के दौरान कई हादसे
03-Jan-2021 4:41 PM
नए साल जश्न के दौरान कई हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 3 जनवरी। नए साल के जश्न के दौरान विकासखंड मुख्यालय  में छोटे-मोटे अनेक हादसे हुए, जिसमें एक मोटरसाइकिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। छुटपुट हुए और  दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में रात 11-12 बजे तक चलता रहा है। घायलों के लिए  बोड़ला थाना एवं चिल्पी थाना के डायल112 की  टीम मुस्तैद रही।

नव वर्ष के स्वागत के लिए जिले एवं जिले के बाहर के लोग विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख पर्यटक स्थलों में सबेरे से जमा हो रहे थे । एनएच सडक़ों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की  बड़ी संख्या में आवाजाही से  ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ा था। प्रमुख पर्यटक स्थलों में जिनमें भोरमदेव बंजारी,सरोधादादर, चरण तीरथ के अलावा रानी दहरा जलप्रपात में पर्यटकों की भीड़ उम्मीद से अधिक रही।

नव वर्ष मनाने पहुंचे काफी संख्या में सैलानियों जिनमें मोटरसाइकिल पर निकले युवा वर्ग के नशेडिय़ों का हुड़दंग इन स्थानों पर चलता रहा। शाम को वापसी के समय अनेक स्थानों पर दुर्घटना घटने की खबर आती रही। बड़ी संख्या में सडक़ों पर चल रहे चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों से ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित रहा और शाम को 6से 7 बजे तक चिल्फी घाटी में 1 घंटे का जाम लगा रहा जिसे डायल 112 एवं चिल्फी पुलिस की मदद से खुलवाया गया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हुई।

विकासखंड बोड़ला के बीएमओ योगेश साहू ने बताया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में घायलों का इलाज देर रात तक चलता रहा। शराब के नशे में मोटरसाइकिल से गिरे युवाओं को इलाज करने में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

बाईक से गिरने से मौत

नगर पंचायत बोड़ला के पास जबलपुर रोड की ओर 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर चोर भट्टी व बोड़ला के बीच में दतिलहा मंदिर के आसपास ग्राम नेउरगांव के एक युवक की मोटरसाइकिल में गिरने से मौत हो गई। नंदू धुर्वे नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ रानीदहरा झरना में नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने गया हुआ था। वापसी में दतिलहा मंदिर के आसपास मोटर का साइकिल से गिर जाने से उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

मधुमक्खी के हमले से कई घायल

 नए साल के अवसर पर  पिकनिक मनाने  ग्राम धवई पानी से शिव परते के परिवार व पड़ोस के करीब 25 लोग रानीदहरा जलप्रपात पैदल ही पहुंचे थे। वापसी में मधुमक्खी के छत्ते पर किसी शरारती के पत्थर मारने से उनके परिवार पर मधुमक्खी का हमला हुआ छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को लेकर जंगल में छुपते छुपाते बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाए फिर भी उनके परिवार के लोग मधुमक्खी के हमले में बुरी तरीके से घायल 108 को मदद के लिए फोन कर बुलाया गया डायल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनके परिवार के लोगों को इलाज कराना पड़ा। घायलों में सुमित्रा पति भगत सिंह 50 वर्ष, गायत्री पति शिव पढ़ते 30 वर्ष, संध्या पिता प्यारेलाल 22 वर्ष सहित काफी बच्चे भी मधुमक्खी के हमले से हताहत हुए।


अन्य पोस्ट