कवर्धा

जंगलों की कटाई, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस का चक्काजाम
24-Jul-2025 4:18 PM
जंगलों की कटाई, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 24 जुलाई। ईडी की कार्रवाई और तमनार में जंगलों की कटाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर दोपहर 12 से 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम की घोषणा की गई थी। इसी तारतम्य में पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से कांग्रेस के कार्यकर्ता हरि नाला तिराहा के पास एकत्रित होना शुरू हो चुके थे । 12 बजे से चक्काजाम प्रारंभ किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ साथ नेता भी मौजूद रहे । राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई एवं सडक़ में टायर जलाकर करके हांथ में झंडा व बैनर ले कर जबरदस्त आंदोलन किया गया । पुलिस व्यवस्था अच्छी खासी दिखी एवं गाडिय़ों की लंबी कतारों को व्यवस्थित किया गया । कांग्रेस के कार्यकर्ता सडक़ पर माइक ले कर जमकर बरसे ।

ब्लॉक कांग्रेस ने जनता को संदेश देने की कोशिश की कि जंगलों की कटाई से पर्यवरण को भारी नुकसान होने वाला है ।

चक्का जाम में यह देखने को मिला कि एम्बुलेंस व स्कूल बसों व स्कूली छात्र छात्राओं को कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद से रास्ता दे निकालते दिखे ।

ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि ईडी की कार्यवाही राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है । राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लगातार अडानी के खिलाफ अपनी आवाज प्रखरता से उठाते आ रहे हैं जिसके चलते डबल इंजन की सरकार घबराई हुई है ।

नुक्कड़ सभा को युवा नेता मनीष शर्मा,रवि चंद्रवंशी,संजू तिवारी,घनश्याम साहू सभी ने मिलकर एक स्वर से सरकार व अडानी की जुगलबंदी का आरोप लगाया । ईडी ,सीबीआई,आईटी, की कार्यवाही को बदले की राजनीति बताया ।

 

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राधेलाल।भास्कर,जिला सदस्य अन्नपूर्णा चंद्राकर,जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया,तेजस्वी चंद्रवंशी, गुरुदत्त शर्मा, काशीनाथ ठाकुर,गौतम शर्मा,सत्रुघन चंद्रवंशी,अतुल बरगाह,शैलेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र यादव,शिव गायकवाड़,कलेश साहू, उदित ठाकुर, खोवाराम भास्कर,वीरेंद्र चंद्राकर, विरेन्द्र साकत,उडेराम महिलांगे,संतोष चंद्रवंशी,सोनू यादव,नीलू शर्मा,रोहित बाँधेकर,विम्मल साहू,नंद किशोर,श्याम लाल धुलिया,रवि मानिकपुरी,वैभव ठाकुर,सुजीत कुंभकार,चंद्रभान टन्डन,लक्षमण राय,मनोज ठाकुर,शेखर साहू,अमन पाटस्कर,प्रदीप जायसवल, डिंडोरे, बंजारे,देवेंद्र डाहीरे, सुजल ठाकुर ,विकास देवांगन,थलेश देवांगन,लक्ष्मी नाथ साहू,राजराम ठाकुर,टेपलाल यादव,आर्या चंद्रकार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट