कवर्धा

बिजली दर में वृद्धि , अघोषित कटौती का पंडरिया में कांग्रेस ने किया विरोध
21-Jul-2025 3:58 PM
बिजली दर में वृद्धि , अघोषित कटौती   का पंडरिया में कांग्रेस ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पंडरिया, 21 जुलाई। बिजली के मुद्दे को लेकर कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। बिजली की दर में वृद्धि और अघोषित कटौती को लेकर पांडातराई बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। इसके बाद विरोध स्वरूप बिजली अधिकारी को लालटेन भेंट कर विरोध दर्ज कराया गया। कांग्रेस के इस आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही ऑफिस का मुख्य गेट बंद कर दिया था । साथ ही पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई थी।

 पंडरिया ब्लॉक के शहर व ग्रामीण इलाकों में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है, वहीं राज्य सरकार ने एक बार फिर से बिजली की दरों में बेहिसाब बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों के अधिक बिल आने लगे हैं। उक्त सभी मुद्दों को ले कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया ने पांडातराई जे.ई. कार्यलय का घेराव किया गया । घेराव के पूर्व धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा की साय सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली।  पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश भाजपा की सरकार बनी है तबसे बिजली के दरों में बार बार अनावश्यक बढ़ोतरी की जा रही है । ऊपर से मोदी के मित्र अडानी का स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता का शोषण किया जा रहा है । बार बार बिजली गुल कर सत्तर साल पहले की लालटेन युग में वापसी का षड्यंत्र रचा जा रहा है । कांग्रेस ने बिजली ऑफिस घेराव के पूर्व सभा का आयोजन किया। इस सभा को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सम्बोधित किया । इसमें प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,पूर्व विधायक ममता चंद्राकर,पूर्व मंडी अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी,पूर्व जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, षितेश चंद्रवंशी,युवा नेता मनीष शर्मा,किसान नेता रवि चंद्रवंशी,घनश्याम साहू,सुभाष पूरी गोस्वामी, त्रिलोक चंद्र निर्मलकर,रवि मानिकपुरी शामिल हैं । सभा का संचालन आशीष गुप्ता ने किया ।

 

इस घेराव में दिनेश कोशरिया,गुरुदत्त शर्मा,सत्रुघन चंद्रवंशी, शिव गुप्ता,अमन पाटस्कर,गौतम शर्मा,पुष्कर लहँगीर, जुगल पांडेय,नंद पांडेय,देवेंद्र डाहीरे, प्रदीप जायसवाल,चेतन वर्मा,पुष्कर ठाकुर,बिल्लू खान,ढिंढोरे बंजारे,इमरान खान,अश्वनी तिवारी,अतुल बरगाह,देवव्रत चंद्रवंशी,खेमचंद चंद्रवंशी, नारद चंद्रवंशी,चंद्रभान टन्डन,सुजीत कुमकभकार,मुकेश सँवरा,राजकिरण ठाकुर,सुनील ठाकुर,दिलीप चंद्रवंशी,सरताज खान,वीरेंद्र चंद्रकार,वैभव ठाकुर, सुजल ठाकुर,पुष्पेंद्र पटेल,बासित खान,अनिमेष गुप्ता,झड़ीराम बारमते,फारुख खान,मधुसूदन यादब,आशाराम चद्रवंशी,दौलत गिरी गोस्वामी,आनंद चंद्रवंशी,कोमल साहू,नरोत्तम यादव,रूपेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों के संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट