कवर्धा

ट्रक के गुप्त चैंबर से 120 किलो गांजा बरामद
15-Jul-2025 8:04 PM
ट्रक के गुप्त चैंबर से 120 किलो गांजा बरामद

राजस्थान के दो आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 15 जुलाई। कबीरधाम पुलिस ने ट्रक में विशेष गुप्त चैंबर बनाकर गांजा ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक आरजे 14 सीजी 9595 में उड़ीसा से कोटा (राजस्थान) की ओर भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए थाना चिल्फी पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और बारीकी से जांच की। ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच अत्यंत पेशेवर तरीके से तैयार किए गए विशेष गुप्त चैंबर से कुल 115 पैकेट में रखा गया करीब 120 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने दो आरोपियों अकरम खान ,  पप्पु सिंग दोनों निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया है।  प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गांजा को उड़ीसा से कोटा, राजस्थान ले जा रहे थे। तस्करी को छिपाने के लिए ट्रक में बड़ी ही चतुराई से विशेष चैंबर तैयार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने टीम की इस तत्परता और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और कबीरधाम को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करती रहेगी। आमजन से अपील है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।


अन्य पोस्ट