कवर्धा

जनभागीदारी मद के 50 लाख गबन का आरोप
21-Nov-2024 6:30 PM
जनभागीदारी मद के 50 लाख गबन का आरोप

कवर्धा पीजी कॉलेज प्राचार्य निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 21 नवंबर। पीजी कॉलेज में जनभागीदारी मद की राशि 50 लाख के गबन मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पीजी कॉलेज के प्राचार्य बी एस चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन करते पाया गया है जिस पर कार्रवाई की गई है।

एनएसयूआई के अध्यक्ष शितेष चंद्रवंशी ने बताया कि सिर्फ निलंबन से कुछ नहीं होगा। पूरे भ्रष्टाचार की रिकवरी करानी होंगी। मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार शर्मा अकाउंटेंट पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 इस मामले की गंभीरता से उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी होगी।

गौरतलब है कि पीजी कॉलेज कवर्धा के मामले को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने सचिव उच्च शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर निलंबन व उच्च स्तरीय जाँच कमेटी गठित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

 मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी, जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट