कवर्धा

31 को सजेगी संगीत की महफिल
30-Aug-2024 2:43 PM
31 को सजेगी संगीत की महफिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 30 अगस्त। पंडरिया नगर में सिम्पनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी  राज्य स्तरीय स्वरांजली 2.0 का आयोजन पंडरिया के सामुदायिक भवन में शनिवार को आयोजित किया जा रहा है।

इसमें कबीरधाम जिले के अतिरिक्त मुंगेली बेमेतरा कोरबा के 41 प्रतिभागी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम कराओके ट्रेक पर होगा। सभी प्रतिभागियों के लिये दो राउंड बनाया गया है, जहाँ हर प्रतिभागी को हर राउंड में 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। उक्त जानकारी आयोजक विकास शुक्ला  पवन पाठक,  राजीव श्रीवास्तव और नीतू भट्ट के तरफ से दिया गया और सभी संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया।


अन्य पोस्ट