कवर्धा

पत्नी की हत्या, बंदी
26-Jul-2024 4:53 PM
पत्नी की हत्या, बंदी

पहली पत्नी की भी हत्या की थी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्र्धा, 26 जुलाई।
पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर चिल्फी पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किया गया। आरोपी इसके पूर्व पहली पत्नी के हत्या के केस में 4 वर्ष की सजा काट चुका है। 

पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि अकलू बैगा (44) अपनी पत्नी समारीन बैगा की हत्या कर दिया है, जिसका कपड़ा मिला है किन्तु मृत शरीर नहीं मिला है। चिल्फी पुलिस ने कबरीपथरा जाकर परिजनों के साथ शव का खोजबीन की, समारीन बैगा का शव अकलू बैगा के बाड़ी के पास झोरी नाला में मिला। ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि दिन रविवार को रात्रि में अकलू बैगा एवं समरीन बैगा में झगड़ा हो रहा था, और उसके अगले दिन से दोनों कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे।

फरार आरोपी अकलू बैगा को गुरुवार को चिल्फी पुलिस ने अभिरक्षा  में लेकर पूछताछ की। बताया कि रविवार की रात को महुआ पीने की बात पर आपस में लड़ाई-झगड़ा हुए थे, जिस कारण गुस्से में आकर समारीन बैगा के सिर को पत्थर से मारकर हत्या करना बताया। 
जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। 


अन्य पोस्ट