कवर्धा

छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मंगली चिल्फी के मध्य पुल क्षतिग्रस्त
15-Jul-2024 2:53 PM
छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मंगली चिल्फी के मध्य पुल क्षतिग्रस्त

 मार्ग प्रतिबंधित, परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें यात्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला,15 जुलाई। नेशनल हाईवे पर छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे मंगली चिल्फी के मध्य पुल क्षतिग्रस्त होने से रविवार दोपहर से यातायात व्यवस्था अवरुद्ध है। क्षतिग्रस्त पुल में में सुधार कार्य होने के कारण प्रशासन के द्वारा मार्ग को कार्य पूर्ण होने तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंधित अवधि में इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

 जिला प्रशासन द्वारा जनसामान्य से परिवर्तित मार्ग के उपयोग करने की अपील की गई है। इन मार्ग में यात्रा करने वाले  यात्रियों व छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परिवर्तित मार्ग की जानकारी उपलब्ध कराया गया है, जिससे एन एच-30 में यात्रा व परिवहन करने वाले लोगों के लिए सुविधा जनक होगा। इन परिवर्तित मार्ग से सफर करने से अतिरिक्त समय व धन तो लगेगा, लेकिन क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत तक कम से कम चार-पाँच दिनों ऐसा करना ही होगा।

जबलपुर से बिलासपुर जाने वाले भारी वाहन बरेला, शहपुरा, डिंडौरी मार्ग से बिलासपुर जा सकेंगे। जबलपुर से रायपुर जाने वाले भारी वाहन बरेला, शहपुरा, डिंडौरी, कबीरधाम, बेमेतरा होते हुए रायपुर जाएंगे अथवा जबलपुर से बरेला, शहपुरा, डिंडौरी, बिलासपुर होते हुए रायपुर जा सकेंगे। मंडला से बिलासपुर जाने वाले भारी वाहन जबलपुर, बरेला, शहपुरा, डिंडौरी होते हुए बिलासपुर जाएंगे। रायपुर जाने वाले भारी वाहन मंडला से जबलपुर, बरेला, शहपुरा, डिंडौरी, कबीरधाम, बेमेतरा होते हुए रायपुर जाएंगे अथवा मंडला से जबलपुर, बरेला, शहपुरा, डिंडौरी, बिलासपुर होते हुए रायपुर जा सकेंगे।

रायपुर एवं बिलासपुर जाने वाले छोटे वाहन मंडला, अंजनिया, मोतीनाला के नटराज होटल के नजदीक से डायवर्सन प्वाईंट, गढ़ी, बैहर, बिरसा, साल्हेटेकरी होते हुए जाएंगे। मंडला से रायपुर, बिलासपुर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए मंडला से बिछिया, घुटास, समनापुर, डिंडौरी, अमरकंटक, गोरेलापेंडरा, मरवाही होते अथवा मंडला से बम्हनी, चिरईडोंगरी, टाटरी, बैहर, बिरसा, साल्हेटेकरी होते हुए भी जा सकते हैं।

जिला प्रशासन मंडला द्वारा सभी यात्रियों से सुधार कार्य पूर्ण होने तक एनएच 30 पर यात्रा नहीं करने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट