कवर्धा
कवर्धा नपाध्यक्ष के लिए एक सप्ताह के भीतर होगा चुनाव
04-Jul-2024 9:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 जुलाई। कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद नई सरकार के गठन के बाद से ही नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए गहमा गहमी शुरू हो गयी थी। भाजपा की सरकार आने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह नगर में कांग्रेस का बहुमत होने के बाद भी भाजपा के एक पार्षद को नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
और वे इस पूरे मामले पर कांग्रेस के पार्षद मोहित माहेश्वरी ने न्यायालय की शरण ली थी। याचिका दायर की थी। आज पूरे मामले पर माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए याचिका क्रमांक डब्ल्यूपीसी/1516/2024 पर शासन द्वारा अध्यक्ष मनोनयन की प्रक्रिया कों गलत ठहराते हुए शासन कों एक सप्ताह के भीतर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आदेश जारी किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे