कवर्धा

पिकअप की ठोकर, दो युवकों की मौत
01-May-2024 9:00 PM
पिकअप की ठोकर, दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 1 मई। बीती रात जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।  घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची बोड़ला पुलिस के द्वारा हालात को संभालते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर बोड़ला के मच्र्युरी में रखा गया है।

फुटबॉल की तरह उछले दोनों युवक

प्रत्यक्षदर्शी यादव टी स्टाल के संचालक का मुन्ना यादव एवं सागर ठाकरे ने बताया कि पिकअप गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी मोटरसाइकिल सवार फुटबॉल की तरह 15 से 20 फीट ऊपर उछलकर गिर गए।

उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम दुर्गू नेताम महेश नेताम टक्कर के बाद 15 -20 फ़ीट उछलकर 300 मीटर दूर गिर गये, वहीं  मोटरसाइकिल में साथ बैठे साथी प्रकाश यादव पिता दशरथ यादव टक्कर वाले स्थान पर ही गिरा और मोटरसाइकिल टायर दुकान के पास लगभग 200 मीटर दूर जाकर गिरा।

 लगभग फिल्मी स्टाइल में फुटबॉल की तरह मोटरसाइकिल और दोनों सवार बुरी तरीके से गिरे। जिससे घटनास्थल पर ही दुर्गु नेताम की मौत हो गई, वहीं प्रकाश यादव  ग्राम सुकवापारा थाना बोड़ला निवासी की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में मौत हो गई।

टक्कर मार कर भाग गई पिकअप

मली जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल सवार मोहगांव रोड स्थित शराब दुकान से बोड़ला की ओर आ रहे थे,  वहीं पिकअप वाहन जबलपुर की ओर से कवर्धा की ओर जा रहा थे, तभी बोड़ला तहसील ऑफिस के पास बाइक में सवार दोनों  युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी।

ठोकर मारने के बाद तेज गति से वाहन चलाते हुए पिकअप टोल बैरियर को तोड़ते हुए 100 से अधिक की स्पीड में पोंडी कवर्धा की ओर भाग गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप सवार बरबसपुर के पास गाड़ी को छोडक़र भाग गए, जिसे पुलिस के द्वारा जब्ती व अन्य कार्रवाई की जा रही है ।


अन्य पोस्ट