कवर्धा

नपं बोड़ला में गौठान समिति गठित
28-Jul-2023 7:46 PM
नपं बोड़ला में गौठान समिति गठित

बोड़ला, 28 जुलाई। नगर पंचायत में नगरीयनिकाय क्षेत्र अंतर्गत शहरी गोठान एवं अनुषांगिक गतिविधियों के प्रबंधन एवं संचालन के लिए शहरी गौठान समिति का गठन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा व पेट्रोल संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय पांडे के प्रतिनिधितत्व  में समिति का गठन किया गया। इस विषय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा एवं प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे पेट्रोल संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि नगर में गौठान के संचालन के लिए समिति का गठन किया जाना है जिसके लिए सभी लोगों की सहमति आवश्यक है सरकार के आईकॉनिक योजना के बारे में और विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने समिति के गठन के लिए लोगों से आपस में चर्चा कर समिति का गठन किया गया । समिति के गठन के लिए नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत के समस्त पार्षदो एल्डरमेन  एवं नगर के वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में शहरी गठान समिति का गठन किया गया समिति में गौठान आजीविका गतिविधियों के संबंध में रुचि रखने वाले पार्षद के रूप में वार्ड नंबर 10 के पार्षद परेटन बाई अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू नगर पंचायत नगर पंचायत की सीएमओ सुश्री अनुराधा राजमणि और नोडल अधिकारी वरिष्ठ अभियंता नितेश कुमार भंवर लेखापाल सुनील खूंटले सम्मानित सदस्यों में राकेश यादव पुन्नी साहू लालाराम पटेल और सीता राम मिरी पप्पू मानिकपुरी  का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया इस विषय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी दीपक माग्रे ने बताया बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा विजय पांडे प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री राम चरण साहू उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी पार्षद एवं सभापति शमशाद बेगम विसर्जन धुर्वे भरत गुप्ता दयाराम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट