कवर्धा

बाइक से गांजा तस्करी, हरियाणा का युवक गिरफ्तार
04-Oct-2022 9:30 PM
बाइक से गांजा तस्करी, हरियाणा का युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 अक्टूबर।
बोड़ला थाना क्षेत्र के वार्ड 9 में मोटरसाइकिल शोरूम के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल में गांजे की तस्करी करते हुए हरियाणा के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल पर कवर्धा की ओर से गांजे की तस्करी किया जा  रहा है। घटना की सूचना मुखबिर द्वारा मिलते ही नगर पंचायत व थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के पास स्थित विक्की मोटरसाइकिल शोरूम के पास नाकाबंदी व जांच तलाशी की जा रही थी।
 
इसी दौरान एक बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल की तलाशी किए जाने पर पाया कि मोटरसाइकिल में  गांजे की तस्करी किया जा रहा है। जांच तलाशी के दौरान हरियाणा निवासी आरोपी युवक सहाबुद्दीन खान (33)  जंगल की ओर भाग गया।

पुलिस के जवानों के द्वारा कड़ी घेराबंदी कर दौड़ा-दौड़ा कर आरोपी को तरेगांव रोड में स्थित झुमुक मेरावी के घर के  सामने से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 24.400 किलोग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग 2,00,000, एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया।  आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट