कवर्धा

बाइकों में भिड़ंत, 2 घायल
04-Apr-2022 8:50 PM
बाइकों में भिड़ंत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 अप्रैल।
चोर भट्टी एनएच 30 के पास स्थित रानीदहरा ढाबा के पास सोमवार दोपहर दो बाइक में भिड़ंत हो गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक तरुण पटेल व चालक गोविंद जोशी ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। घटना में दोनों युवकों को सामान्य चोटे आई है।

 घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक तरुण पटेल व गोविंद जोशी ने बताया कि झलमला थाने में पदस्थ आरक्षक विजय मेरावी कार्यालायीन कार्य को लेकर कवर्धा आ रहा था, उसी दौरान ग्राम चोर भट्टी में वन विभाग में कार्य करने वाले फायर वाचर युवक बल्लू धुर्वे भी जंगल की ओर अपने मोटर साइकिल से जा रहा था, उसी दौरान नेशनल हाईवे 30 में ढाबा के पास पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 09 जे 7581 वह सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 09 12137 में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों मोटर साइकलों के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दोनों युवक के सिर  में चोट आई है।

आरक्षक युवक विजय मेरावी  टक्कर के बाद बेहोश हो गया था, जिसके होंठ कट जाने से बात नहीं कर पा रहा है, वहीं बल्लू के सिर में चोट आई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच राहगीर जीवन यादव की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  लाया गया, जहां ड्यूटी के दौरान उपस्थित डॉक्टर चंन्द्रेश चंद्रवंशी ने बताया कि दोनों युवकों को सामान्य चोटें हैं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दी जा सकती है।


अन्य पोस्ट