कवर्धा

बुलेट की टक्कर से एक की मौत
21-Mar-2022 3:45 PM
बुलेट की टक्कर से एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 21 मार्च।
होली के दिन सडक़ हादसे में सुबह पैदल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बोड़ला थाना टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि चोरभट्टी में आज सबेरे 8 से 9 बजे के दरमियान संतराम किराना दुकान के सामने पैदल चल रहे मनसुख मरकाम मनसुख मरकाम उम्र 42 वर्ष साकिन सारसडोली, थाना बिछिया मध्यप्रदेश पैदल चिल्फी की ओर जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार आती बुलेट क्रमांक सीजी 04 एन एल 9256 में सवार ललित कुर्मेश स्वर साकिन गोकुल नगर रिंग रोड-2 थाना खमतराई रायपुर ने जोरदार टक्कर मार दी मनसुख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर ला लिया है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट ने टक्कर मारने के बाद लगभग 30 फीट घसीटते ले गई जिससे उसके सिर के सामने हिस्से में जोरदार चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट