कवर्धा

राज्य ओपन स्कूल की संपर्क कक्षाओं में परीक्षा तैयारी की दी रही जानकारी
17-Jan-2022 2:17 PM
राज्य ओपन स्कूल की संपर्क कक्षाओं में परीक्षा तैयारी की दी रही जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,17 जनवरी।
विकासखंड के हायर सेकेंडरी व आत्मानंद स्कूल में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के संपर्क कक्षा का आयोजन 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए लगातार किया जा रहा है।

इस विषय में जानकारी देते हुए ओपन स्कूल प्रभारी रवि वर्मा एलबी प्रभारी विज्ञान ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की ओर से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक और 1 जनवरी से मार्च तक लगातार संपर्क कक्षा के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के संबंध में विषय वार अध्यापन के अलावा मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संपर्क कक्षा के माध्यम से कक्षा दसवीं के 174 व 12वीं के 284 बच्चों को सभी विषयों का अध्यापन किया जा रहा है कोविड के नियमों के अनुसार कक्षाएं संचालित की जा रही है।

इस कार्य में विद्यालय के प्राचार्य अशोक साहू  शिक्षक एमआर कोमरे आर एस रंगारी पूनाराम पनागर एनिमा इक्का संजय चंद्रवंशी विजया जेना घनश्यामा वर्मा आदि लगातार संपर्क कक्षा में विकासखंड के दूरस्थ अंचलों से आए विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट