कवर्धा

युवा सदस्यों ने मंत्री के समक्ष रखी स्टेडियम की समस्या, कार्रवाई के आदेश
27-Dec-2021 4:37 PM
युवा सदस्यों ने मंत्री के समक्ष रखी स्टेडियम की समस्या, कार्रवाई के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 दिसंबर।
पोंड़ी के खेल गतिविधियों से जुड़े लगभग 15 युवा सदस्यों ने केबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के समक्ष पोंड़ी स्थित स्टेडियम की समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया। जिसमें पानी निकासी को लेकर नाली निर्माण एवं कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था फ्लड लाइट की मांग प्रमुखता से मंत्री के समक्ष रखी गई। जिस त्वरित कार्रवाही करते हुए कलेक्टर को उक्त समस्या के निराकरण हेतु तत्काल  आदेशित किया गया।

पोंड़ी के खेल प्रेमी युवा सदस्यों द्वारा उक्त स्टेडियम में खेल गतिविधि संचालित की जाती रही। यहां प्रकाश व्यवस्था लगाएं जाने का आश्वासन मिल जाने से  मंत्री  के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किए है।

मंत्री अकबर से मुलाकात करने वालों में क्षेत्र के जनपद सदस्य विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित अवस्थी, बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धनराज वर्मा एवं युवा सदस्यों में हेमंत कुम्भकार, रामभरोसा यादव, सुलेमान खान, अनिल साहू, मंशुर अख्तर, संजय साहू, आनन्द निषाद, सोनू मिरी मोनू खान, सुजीत गुप्ता, संतोष निषाद शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट