कवर्धा

विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मना
10-Aug-2021 5:37 PM
विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम  से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस को वनांचल ग्राम झलमला में सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। 
इस कार्यक्रम में समाजिक वक्ताओं ने समाज के प्रति अपने समर्पित भाव व वर्तमान परिद्रसया में समाज की दशा व दिशा पर प्रकाश डाला, जिसमें सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष प्रभाती मरकाम ने अपने उद्बोधन में आदिवासियों के मूलभुत अधिकार व पर्यावरण सरक्छन मे आदिवासीयों की महत्ता एवं बलिदान पर प्रकाश डाला, तो वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष(बोड़ला) अमिता मरकाम के द्वारा समाज में शिक्छा व स्वस्थ के प्रति जागरूकता एवं समाजिक व आर्थिक विकास में समाज के सभी वर्गों की सम्पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो। इन संकल्पों के साथ समाजिक चेतना पर बल दिया गया।

इस अवसर परप्रमुख रूप से सुमरन सिंह धुर्वे. (रेंगाखार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष), अमृत धुर्वे (सरपंच), गजराज सिंह टेकाम, चुरामन धुर्वे भगवन सिंह धुर्वे. सरोज धुर्वे. समस्त ग्रामवासी एवं आदिवासी जन जागृति मंच के सभी नवयुवक साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट