जशपुर
ओडिशा से अवैध परिवहन, 56 बोरी धान जब्त
20-Jan-2024 8:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जशपुरनगर, 20 जनवरी। खाद्य विभाग की टीम ने ओडिशा से अवैध परिवहन करते हुए 56 बोरी धान जब्त किया। जब्त धान तुमला थाना को सौंपा गया। खाद्य विभाग की उडऩदस्ता दल द्वारा कोतबा निवासी का ओडिशा से अवैध धान परिवहन करते हुए 56 बोरा धान पिकअप सहित जब्त कर तुमला थाने की सुपुर्दगी में दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


