जशपुर
अस्पताल में उत्पात मचाने वाले को जेल
30-Dec-2022 4:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 दिसंबर। जिले के बगीचा विकास खंड के कुरडेग में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई हुई है। स्वास्थ्य केंद्र कुर्रोग में उत्पाद मचाने वाले को बगीचा एसडीएम आरपी चौहान ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
29 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्रोग में विनोद कुमार यादव पिता तंकाधर यादव ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र बासेन के साथ चित्रिराम ग्यार महादेवडाड द्वारा गाली गलौज व अचानक हमला कर हाथा पाई करने लगा साथ ही कपड़ा भी फाड़ दिया। मारने के लिए बांस का डंडा लाया गुस्सा शांत नहीं हुआ तब सामने गार्डन में लगा हुआ राड तोड़ कर मारने के लिए दौड़ा, और बाए हाथ और दाहिने पैर चोट लगा है। इसके अलावा स्वास्थ्य रजिस्टर को फाड़ दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


