जशपुर

झारखंड की सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा
04-Oct-2022 4:10 PM
झारखंड की सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा

सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचे एसपी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित नीमगांव और इसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त करेगी। इसके साथ ही पतराटोली में पुलिस बेरियर भी स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को नीमगांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में चर्चा के बाद,एसपी डी रविशंकर ने यह निर्देश अधिकारियों को दिया है। 

दरअसल,बीते नीमगांव सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से पुलिस को मवेशी तस्करों सहित अन्य संदिग्धों की हलचल की सूचना लगातार मिल रही थी। इस सूचना पर,एसपी डी रविशंकर ने नीमगांव में बैठक की व्यवस्था की थी।इस बैठक में नीमगांव और इसके आसपास के 10 से अधिक गांव के ग्रामीण शामिल हुए थे। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि मवेशी तस्करों की सक्रियता,बीते कुछ समय से बढ़ी हुई है। झारखंड से आने वाले संदिग्ध लोग,मवेशी को चुरा कर, ले जाते हैं। उन्होनें बताया कि तस्करों के साथ ही संदिग्ध लोग भी इन दिनों नजर आने लगे हैं। ग्रामीणों की जागरूकता और सजगता की प्रशंससा करते हुए एसपी डी रविशंकर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें ग्रामीणों को बताया कि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा। 

एसपी ने कहा कि मवेशी तस्करों पर काबू पाने के लिए,पुलिस जांच बेरियर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह बेरियर,पतराटोली गांव में स्थापित किया जाएगा इससे वाहनों की जांच के साथ झारखंड से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने में सहायता मिलेगी। इस बैठक में एसपी डी रविशंकर ने उपस्थित ग्रामीणों को आन लाइन होने वाली ठगी की घटनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें एटीएम बूथ में रूपए निकालने के दौरान किसी अंजान व्यक्ति से सहायता न लेने और मोबाइल में ओटीपी,पासवर्ड शेयर न करने की अपील की।
 

उन्होंने कहा कि इस बात को विशेष रूप से ध्यान रखें कि बैंक और वित्तिय संस्थाएं कभी फोन पर एकाउंट संबंधी जानकारी नहीं मांगतें हैं। सडक़ पर सुरक्षित चलने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील करते हुए उन्होनें कहा कि वाहन की सुरक्षित गति पर चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। गति से अधिक जरूरी जीवन की सुरक्षा होती है। अभिव्यक्ती एप की जानकारी देते हुए महिलाओं से इसे डाउनलोड करने की अपील भी की।


अन्य पोस्ट