जशपुर
तीन जगह से बिजली पम्प चोरी
08-Aug-2022 8:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जशपुरनगर, 8 अगस्त। विकासखंड मुख्यालय से नजदीक टेम्पू में बीती रात अज्ञात चारों ने तीन बिजली चलित पानी पंप मशीन की चोरी कर ली। तीनों मशीन की लागत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने सोमवार को घटना की शिकायत मनोरा चौकी में दर्ज कराई। प्रार्थी संतोष कुमार भगत संजय निकुंज उद्यान टेम्पू का कहना है कि बिजली पम्प 5 एचपी टेम्पू घोरडेवा नदी किनारे में लगाया था। रविवार को 11 बजे अज्ञात लोगों ने ताला तोडकऱ मोटर की चोरी कर ली। जब प्रार्थी ने सोमवार की दोपहर पम्प चालू करने गया तो बाहर से ताला टूटा हुआ था, वहीं विनोद भगत ने बताया कि उनके ईंट भ_ा से 40 हजार रुपए कीमती मशीन की चोरी कर ली गई है।
चौकी प्रभारी मनोरा सीपी त्रिपाठी का कहना है कि प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


