जशपुर

भाई दूज में प्रबल प्रताप पहुंचे ग्रामीण बहनों के पास, खुद परोसा प्रसाद
07-Nov-2021 6:06 PM
भाई दूज में प्रबल प्रताप पहुंचे ग्रामीण बहनों के पास, खुद परोसा प्रसाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 नवंबर।
भाजपा प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ग्राम शालेकेरा व मोराडीह पहुंच बहन बेटियों के बीच भाई-दूज का पर्व मनाया। उन्होंने हिंदुत्व को बचाने के लिए संगठित व मजबूत रहने का आव्हान  किया।

भाई-दूज का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट रिश्ते को समर्पित करता है।  भाई दूज के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ग्राम पंचायत शालेकेरा व ग्राम मोराडीह पहुंचकर बहन,बेटियों,ग्राम के बुजुर्ग जनों व युवा साथियों के साथ बड़े धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया।
प्रबल प्रताप ने बहन-बेटियों माताओं को भोजन परोसा व साथ मे बैठकर भोजन किया और मिठाई खिलाकर साड़ी भेंट किया।

इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ग्रामीणों से भेंट कर आशीर्वाद लिया और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण का  विरोध करने व हिंदुत्व को बचाने के लिए संगठित व मजबूत रहने का आवाहन किया।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ जशपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राज कपूर भगत,जिला मंत्री भाजयुमो अभिषेक मिश्रा एवं युवा साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट