जशपुर
तहसीलदार भी शहर में निकल रहे रोजाना व्यवस्था ठीक करने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 29 अक्टूबर। पत्थलगांव की खराब हो चुकी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने स्थानीय पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस ने मिल कर कार्रवाई की। चौक में एसडीओपी अलीम खान थाना प्रभारी राठिया और यातायात प्रभारी मनोज साहू ने सडक़ में उतरकर बेतरतीब सडक़ पर खड़ी गाडिय़ों, बाइक चलाते वक्त मोबाइल में बात करते लोग, तीन सवारी जैसे यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 12 गाडिय़ों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट पर कार्रवाई की गई।
सोमवार से लगातार गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने वालो र मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की जा रही है। इंदिरा चौक में पहले से ज्यादा यातायात पुलिस की तैनाती से लेकर एक एएसआई को पूरे शहर की यातायात ब्यवस्था को सृदृढ़ करने जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव पुलिस को निर्देशित किया था।
पत्थलगांव थाना प्रभारी एनएल राठिया ने बताया कि सुबह से सडक़ों में बेतरतीब खड़ी बड़ी छोटी गाड़ी बाइक में चल रहे तीन सवारी बिना नम्बर की गाडिय़ों कुल 12 छोटी बड़ी वाहनों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत फाइन की गई है। जो रोजाना जारी रहेगी शहर की सडको में किसी भी वाहन को खड़े करने की अनुमति नहीं होगी, जिसके चलते यातायात बाधित हो यातायात को पूर्ण सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए स्थानिय निवासी और सभी दुकानदार पुलिस का सहयोग करें सडक़ो में गाड़ी खड़ी न करने देवे।
साथ ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भी अपने एसडीएम तहसीलदार को पत्थलगांव शहर की बेहतर व्यवस्था बनाने कार्य करने के निर्देश दिए थे। यही कारण है कि पत्थलगांव की सडक़ों में पुलिस के आला अफसर से लेकर एसडीएम तहसीलदार लगातार सडक़ चौराहों होटल, लाज की सघन चेकिंग कर जरूरी जानकारी देते हुए कार्य करती दिख रही है।
तहसीलदार रामराज सिंह और थाना प्रभारी राठिया ने शाम रात को बस स्टैंड के होटल, लाज का औचक निरीक्षण किया सीसी कैमरा लगाने और लगे सीसी कैमरों को भी नजदीक से परखा इस तरह अधिकारियों के शहर की बेहतर ब्यवस्था को बनाने निकले देखने पर स्थानीय निवासी भी शहर की बेहतर व्यवस्था की तरफ प्रशासन की बढ़ती कदम की तारीफ कर रहे हैं।
तहसीलदार रामराज सिंह ने बताया कि कलेक्टर मिले निर्देश, जिसमें सडक़ों में यहां वहां खड़ी गाडिय़ों को हटाने गाडिय़ों की तय स्थल पे पार्किंग कराने दुकानदारो के द्वारा सडक़ों तक सामान नहीं फैलाने के निर्देश प्राप्त हुए है। हम स्थानीय लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते है। स्थानीय प्रशासन और शहर वासी मिल कर शहर की व्यवस्था को बेहतर रखते हुए कार्य करने आगे आये। मिल कर शहर की बेहतर व्यवस्था बनाने आगे बढ़े।


