जान्जगीर-चाम्पा

नाबालिग को भगाया-रेप, बंदी
24-Jun-2021 8:42 PM
 नाबालिग को भगाया-रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 24 जून। नाबालिग को बहलाफुसलाकर भगाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार  किया है।

पुलिस के अनुसार 19 जून को प्रार्थी ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लडक़ी 16 जून के रात्रि करीब 10.30 बजे परिवार के साथ कमरे में सोई थी जिसे सुबह देखा तो वह कमरे में नहीं थी। बिना बताए कहीं चली गई थी। जिससे आशंका जाहिर किया कि लडक़ी को भिलाई का जितेन्द्र जांगड़े बहला-फुसलाकर ले गया है। 

संदेही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग -अलग टीम बनाकर रूकने-छिपने के संभावित स्थानों में लगातार दबिश दी गई। परिजनों को उपस्थित करने दबाव बनाया गया। इसी बीच अपहृता को आरोपी रात्रि अंधेरे में गांव के बाहर छोडक़र भाग गया था जिसकी लगातार तलाश की गई। आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को लुके-छिपे हालात में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है ।

आरोपी जितेन्द्र जॉगड़े (24)भिलाई थाना बलौदा को 24 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट