अंतरराष्ट्रीय
इराक में आईएस के 24 आतंकी मार गिराए
27-Jun-2020 1:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बगदाद, 26 जून (वार्ता)। इराक के उत्तरी बगदाद के सलाहुद्दीन प्रांत में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक सुरक्षा अभियान और हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 24 आतंकियों को मार गिराया।
इराकी आतंकवादी विरोधी सेवा (सीटीएस) ने एक बयान में कहा कि इराकी और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन विमान द्वारा समर्थित सीटीएस ने प्रांत के उत्तरी भाग के अल-खानूगा के पहाड़ी क्षेत्र में आईएस के ठिकानों पर दो दिवसीय ऑपरेशन किया।
बयान में बिना दिनों को स्पष्ट किये कहा गया कि इस ऑपरेशन में पहले दिन 16 आईएस आतंकवादी मारे गये वहीं दूसरे दिन आठ अन्य आतंकियों की हमले में मौत हुई।
इसमें कहा गया है कि इराकी और उसके गठबंधन के हवाई हमलों ने आईएस के कई ठिकानों, कई गुफाओं और सुरंगों को नष्ट कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे