अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को बलूचिस्तान के कई इलाक़ों में "आतंकवादियों की ओर से किए गए हमलों को नाकाम कर दिया है."
मोहसिन नक़वी का कहना है कि इन हमलों के दौरान सुरक्षा बलों ने समय पर और प्रभावी कार्रवाई की जिसमें 37 चरमपंथी मारे गए.
उनका कहना है कि इन हमलों को नाकाम करने के दौरान 10 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.
दरअसल शनिवार सुबह बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा सहित कई शहरों से विस्फोटों और गोलीबारी की ख़बरें सामने आई थीं.
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बयान जारी कर हमलों की ज़िम्मेदारी ली है और इन्हें ‘ऑपरेशन हेरोव’ का दूसरा चरण बताया है.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के सलाहकार शाहिद रिंद ने अपने एक बयान में दावा किया कि, "पिछले दो दिनों में बलूचिस्तान में विभिन्न स्थानों पर 70 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने के बाद, आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में कुछ स्थानों पर हमले का प्रयास किया, जिसे पुलिस और एफसी ने समय पर कार्रवाई करके नाकाम कर दिया." (bbc.com/hindi)


