अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप बोले- एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं ज़ेलेंस्की और पुतिन
31-Jan-2026 10:34 AM
ट्रंप बोले- एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं ज़ेलेंस्की और पुतिन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आपसी नफ़रत के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करना मुश्किल हो रहा है.

शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच समझौते से जुड़ा सवाल किया गया था.

इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "हम कोशिश कर रहे हैं. मैंने आठ युद्ध खत्म कराए हैं, मुझे लगता था कि वे सभी (युद्ध) शायद इस युद्ध (रूस-यूक्रेन) से ज़्यादा मुश्किल होंगे."

"लेकिन ज़ेलेंस्की और पुतिन एक-दूसरे से नफ़रत करते हैं और इससे यह (रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म कराना) बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि हम समझौते के बहुत करीब पहुंच रहे हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट