अंतरराष्ट्रीय
-रकेल हैगन और हैरी सेकुलिच
अधिकारियों के मुताबिक़, दक्षिणी स्पेन में रविवार शाम दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
रेल नेटवर्क ऑपरेटर एडीआईएफ़ ने बताया कि यह हादसा कॉर्डोबा शहर के क़रीब आदामुज़ कस्बे के पास हुआ, जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और पास के दूसरे ट्रैक पर क्रैश हुई.
विपरीत दिशा में मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन भी पटरी से उतर गई.
एंडलूसिया की आपातकालीन सेवा ने कहा कि कम से कम 73 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि राहतकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी रखे हुए हैं.
एडीआईएफ़ के मुताबिक़, ट्रेन के मलागा से स्थानीय समय के अनुसार 18:40 बजे (17:40 जीएमटी) रवाना होने के क़रीब दस मिनट बाद यह हादसा हुआ. कंपनी ने कहा कि वह पीड़ितों के रिश्तेदारों के लिए अतोचा, सेविला, कॉर्डोबा, मलागा और हुएल्वा स्टेशनों पर जगह तैयार कर रही है.
हादसे के बाद मैड्रिड और एंडलूसिया के बीच सभी रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं और कंपनी ने कहा कि प्रभावित यात्रियों के लिए टर्मिनल रात भर खुले रखे जाएंगे.
मलागा से यात्रा का संचालन करने वाली निजी रेल कंपनी इर्यो ने पटरी से उतरने की पुष्टि की और कहा कि ट्रेन में क़रीब 300 यात्री सवार थे. (bbc.com/hindi)


