अंतरराष्ट्रीय
CHINA YOUTH DAILY
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, उत्तरी चीन में एक फैक्टरी में हुए ज़ोरदार विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है और 84 अन्य घायल हुए हैं. इसके अलावा पांच लोग लापता हैं.
यह धमाका रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर क़रीब तीन बजे इनर मंगोलिया में बाओगांग यूनाइटेड स्टील प्लांट में हुआ. धमाके की वजह से आसपास के इलाक़े में तेज़ झटके महसूस किए गए.
वीडियो में विस्फोट के बाद आसमान में धुएं के बड़े-बड़े गुबार और ज़मीन पर मलबा बिखरा दिखा. इसमें छतों और पाइपों का मलबा दिखा.
सरकारी मीडिया के मुताबिक़, अस्पताल में भर्ती दर्जनों लोगों में से पांच को गंभीर चोटें आई हैं. अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं.
बाओगांग यूनाइटेड स्टील एक बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली लौह और इस्पात कंपनी है.
चीन में औद्योगिक हादसों का लंबा इतिहास रहा है, जिसमें फैक्टरी विस्फोट, खदान धंसने की घटनाएं और कीचड़ धंसने जैसी घटनाएं शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


